हिसार

देश में आपसी भाईचारा बढ़े उसके लिए जरूरी कि हम एक दूसरे की मदद करें : बजरंग गर्ग

देश की तरक्की व विकास में सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत

हिसार,
श्री अग्रवाल सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद 170 परिवारों को देवी भवन में राशन साड़ी व कपड़ा आदि अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग, अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान इंद्र चंद बंसल, पीजीएसडी संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल, गौ हेल्प सेवा समिति प्रधान सीताराम सिंगल, अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, समिति के महासचिव वेद बंसल व व्यापार मंडल के संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल ने वितरण किए। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 वर्षों से अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आई महीने जरूरतमंद परिवारों को लाखों रुपए का घरेलू राशन का सामान व कपड़ा, साड़ी शहर के समाजसेवियों के सहयोग से वितरण कर रहा है। यहां तक कि जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। अग्रवाल समाज के लोगों को अग्रवाल सेवा समिति का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए। समाज के युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए। ताकि समाज का हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर सके। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा पूरे देश में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगे हुए हैं। हर जरूरतमंद की मदद करना हर देशवासियों का धर्म बनता है। देश में आपसी भाईचारा बढ़े उसके लिए जरूरी है कि हम एक दूसरे की मदद करें। देश की तरक्की व विकास में सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। भारत देश पूरे विश्व में आपसी भाईचारे की मिसाल है। भारत देश में नफरत की कोई जगह नहीं हैं।

Related posts

गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

एचएयू के बीएससी अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों की गुगलमीट द्वारा ऑनलाइन मौखिक परीक्षा का आयोजन

भैंस डेयरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को अदालत ने भेजा जेल