हिसार

वसंत उत्सव में जम कर थिरकीं महिलाएं

हिसार।
वृक्षमित्र पर्यावरण बचाओ समिति द्वारा आजाद नगर में वसंत ऋतु के चलते वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आजाद नगर व आसपास की अनेक महिलाओं ने इसमें भाग लिया। बसंत ऋतु के आते ही खेतों में पीले पीले सरसों के फूल लहराने लगते हैंँ। बागों में बहार आ जाती है। सर्दी के मौसम का अंत होने लगता है तथा वातावरण में खुशियां ही खुशियां भरने लगतीं हैंँ। बसंत के इस सुहावने मौसम में बंसत उत्सव में भाग लेने वाली महिलाओं ने भी बसंती रंग के पारंपरिक परिधान पहन रखे थे। कार्यक्रम की संयोजिका सरोज सेहरावत ने बताया कि इस अवसर पर उत्सव में भाग लेने वाली महिलाओं ने न केवल लोकगीत गाए बल्कि एक से बढ कर एक नृत्य भी किए। समिति के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि हमारा देश ऋतु प्रधान देश है। हर ऋतु का अपना महत्व है।

समिति की ओर से हरियाणवी संस्कृति को बचाने के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैंँ। सावन के महीने में निकटवर्ती गांव कैमरी में सावन उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें बीजेपी नेता तथा टीवी-सिने कलाकार सोनाली फोगाट ने भी शिरकत की थी। इस बसंत उत्सव में गीता, मूर्ति, कमला, कविता, ओमपति, रेखा, बीरमति, सुनीता, मंजू, स्नेहा, जेनिल, कनिष्का, राधिका, मलिक अंटी, प्रवीन चहल आदि अनेक महिलाओं ने भाग लिया।

Related posts

ऑटो मार्केट फेज 3 में बड़ी कार्रवाई, पांच वाहन जब्त करने के साथ तीन कमरे गिराये

एक्टैंशन लेक्चरर वेतन : सरकार के निर्णय का गफ्फा ने किया स्वागत

नरमा कपास में हरा तेला व उखेड़ा रोग के प्रति सचेत रहें किसान : कुलपति