फतेहाबाद

जिला में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बैठक आयोजित, सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी

फतेहाबाद, (साहिल रूखाया)।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सीएमओ डॉ मनीष बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें कार्यालय के सभी उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सिविल सर्जन ने जिले में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की और फतेहाबाद जिले के सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व प्राइवेट हस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सभी चिकित्सकों को ओपीडी में मास्क पहन कर बैठने की हिदायत दी है, ताकि आम जनता में जागरूकता फैल सके।
बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अगर कोई कोरोना वायरस लक्ष्ण से संभावित केस आता है, तो उसे 28 दिन तक निगरानी में रखा जाए। संभावित मरीज की सूचना तुरंत सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध करवाए तथा आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करें। सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस व स्वाइन फ्लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, जिस पर मरीज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले फतेहाबाद में कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति के प्रभावित होने की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सीएमओ ने आम जनता से अपील है कि कोई व्यक्ति इस वर्ष चाइना जा कर आया है, और उसमें कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखते हंै तो इसकी सूचना उसे स्वयं आकर सिविल सर्जन कार्यालय या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को देनी चाहिए अथवा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 011-23978046 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसी प्रकार से प्रदेश स्तर पर 8558893911 हेल्पलाइन नंबर तथा जिला सर्विलांस इकाई फतेहाबाद में 01667-297291 हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है।

Related posts

आमजन की सुविधा के काम जल्द निपटाने के दिए निर्देश

लॉकडाउन में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार व प्रशासन का प्रयास : राजीव रंजन

राशन कार्ड का रंग ना देखे सरकार, जरूरतमंदों को दे राशन सामग्री : रेखा शाक्य

Jeewan Aadhar Editor Desk