हिसार

शिव मिडल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

जीवन में आगे बढऩे के लिए अनुसाशित और परिश्रमी होना बहुत जरूरी : सिहाग

हिसार,
जुगलान स्थित शिव मिडल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। समारोह ने बच्चों ने मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। गीतों पर डांस करते हुए बच्चों ने हरियाणवीं छटा बिखेरी वहीं नाटक प्रस्तुत कर समाज को संदेश भी दिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिहाग ने बच्चों से मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए अनुसाशित और परिश्रमी होना बहुत जरूरी है। सच्ची निष्ठा से परिश्रम करने वाला व्यक्ति कभी पीछे नहीं रहता। उन्होंने कहा कि अनुशासन की जीवन में अहम भूमिका है और बच्चों को शुरू से ही अनुशासन को अपने जीवन में अपना लेना चाहिए। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुई एडवाइजर जीडीआर पानीपत सिमी जाखड़ ने बच्चों की प्रतिभा को सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें आगे बढऩे का हर अवसर मिलना चाहिए। स्कूल इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान करें ताकि वे अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें। समारोह में स्कूल के मुख्याध्यापक अशोक जागलान ने बच्चों को इसी तरह परिश्रम कर जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया।

Related posts

एचएयू ने किसानों तक कृषि में आधुनिक तकनीकें पहुंचाने के लिए नामी कंपनी से किया समझौता

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणवी कला व संस्कृति को बचाने में सहायक कला उत्सव: कुलपति कम्बोज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : घर में घुसकर दम्पति पर जानलेवा हमला, 6 लोग नामजद