हिसार

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भेरियां की रीतू को मिला सर्वोत्तम माता का प्रथम पुरस्कार

हिसार।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी हिसार द्वितीय के राजगढ़ रोड स्थित गंगवा कार्यालय में सर्वोत्तम माता पुरस्कार के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बाल विकास वरिष्ठ अधिकारी सुशीला ने माताओं को टीकारण समय पर करवाने, पौष्टिक आहार की महत्ता व मां के दूध का महत्व बताया। चौधरीवास पीएचसी से आए डॉ अभिषेक ने माताओं को स्वच्छता बनाने के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए सभी माताएं इस अभियान के लिए अपने आपको जागृत रखें तथा समय समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों में भाग लें। इस प्रतियोगिता में गांव भेरियां से रीतू पत्नी राजेन्द्र प्रथम रही जबकि रीना पत्नी बलजीत गांव मल्लापुर ने द्वितीय और प्रोमिला पत्नी विक्रम गांव पनिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक कुलवन्त सिंह, कृष्णा चहल, अर्चना श्योकंद, अर्चना पूनिया, दर्शना रानी, बिमला आर्य व ललित और सन्तोष तथा लिपिक बिमला मौजूद थे।

Related posts

पुरुषों से बराबरी की थीम पर 8 को दौड़ लगाएंगी महिलाएं व लड़कियां : उपायुक्त

हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना 25 को

अंतिम संस्कार के स्थान को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में जमकर हुई मारपीट, 8 लोग गंभीर-जानें विस्तृत रिपोर्ट