हिसार

राष्ट्रीय सेवा योजना की दो स्वयंसेविकाओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना की दो स्वयंसेविकाओं को हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले स्वयंसेविकाओं में विश्वविद्यालय की एमबीए अंतिम वर्ष की लीजा तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा मीनाक्षी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल ने विद्यार्थियों को बधाई दी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. अनिल भानखड़ ने बताया कि इन दोनों स्वयंसेवकों ने गणतंत्र दिवस पर परेड में भाग लिया था। सम्मान समारोह हरियाणा राजभवन में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित किया गया।

दोनों स्वयंसेविकाओं को माननीय राज्यपाल हरियाणा द्वारा 5100-5100 रूपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। डा. भानखड़ ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेश में पांच राष्ट्रीय एकता शिविरों, दस विश्वविद्यालय स्तरीय साहसिक शिविरों तथा जिला स्तरीय एनएसएस शिविरों की भी घोषणा की। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक अजीत बालाजी जोशी, आईएएस, राज्यपाल की सचिव डा. जी. अनुपमा, आईएएस, राज्य एनएसएस अधिकारी डा. कपेन्द्र सिंह तथा क्षेत्रीय निदेशक डा. कमलकर जी उपस्थित रहे।

Related posts

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत बिश्नोई की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

छठ महापर्व उत्सव की सभी तैयारियां पूरी : सुजीत कैमरी

देश के बच्चे-बच्चे को किसान आंदोलन से जोडऩा हमारा मकसद : मोर्चा