फतेहाबाद

मंडलायुक्त विनय सिंह ने जगनणना कार्य की बैठक लेकर समीक्षा की

फतेहाबाद, (साहिल रूखाया)
जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतीकरण की प्रक्रिया व अनुवीक्षण में सीएमएमसी पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने के कार्यों की समीक्षा के लिए हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिसार मंडलायुक्त विनय सिंह ने कहा कि जनगणना – 2021 के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में उन्हें बारीकियों से समझाया जाए। बैठक में मंडलायुक्त ने सीएमएमसी पोर्टल के क्रियात्मक पहलूओं, जनगणना अनुवीक्षण, जनगणना कार्यात्मक कर्मियों का पंजीयन, प्रशिक्षण बैचों का सृजन, मोबाईल मोड में आंकड़े एकत्रीकरण की स्थिति को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार हर 10 वर्ष के बाद जनगणना करवाई जाती है। देश में यह 8वीं जनगणना है तथा हरियाणा में जनगणना 6वीं बार करवाई जा रही है। यह देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मंडलायुक्त विनय सिंह ने बताया कि हरियाणा में यह जनगणना दो चरणों में हो रही है। प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई से 15 जून तक करवाया जाएगा जबकि द्वितीय चरण जनसंख्या की परिगणना जोकि आगामी 9 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउंड 1 से 5 मार्च, 2021 के मध्य आयोजित किया जाएगा। मंडलायुक्त ने यह भी बताया कि प्रदेश में पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है। जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे, जिससे जनगणना आंकडे समय पर जारी किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने मंडलायुक्त विनय सिंह को अवगत करवाया कि जिला फतेहाबाद में 32 मास्टर ट्रैनर नियुक्त किए गए है, जो 385 पर्यवेक्षकों व 2310 प्रगणकों को प्रशिक्षित करेंगे। बैठक में एडीसी विवेक पदम सिंह, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल, नवीन कुमार, सीटीएम अनुभव मेहता, जिला परियोजना अधिकारी नरेश कुहाड़, डीआरओ बिजेन्द्र भारद्वाज, तहसीलदार प्रकाश चंद, नायब तहसीलदार ललित जाखड़ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

जिला कुमार व जिला केसरी दंगल का आयोजन 24 से 25 फरवरी को

Jeewan Aadhar Editor Desk

विदेश भेज काम दिलाने का सपना दिखा ऐंठ लिए पैसे

सुनीता दुग्गल ने किया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन

Jeewan Aadhar Editor Desk