हिसार

सात दिवसीय दांतों के फ्री कैम्प में पहले दिन 76 रोगियों ने लाभ उठाया

हिसार,
सेक्टर 14 में इंकम टैक्स कार्यालय के नजदीक स्थित बंसल स्माईलिंग टूथ डेंटल केयर में सात दिवसीय निशुल्क दांतों के कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने किया। नगर पार्षद कविता केडिय़ा विशेष रुप से उपस्थित हुई। अतिथियों ने क्लीनिक में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया व नवीनतम तकनीक की सराहना की। अपने दादा लाला रामेश्वर दास बंसल (चिकनवास वाले) की याद में लगाये गये पांचवें कैम्प के पहले दिन दंत चिकित्सक राहुल बंसल ने 76 रोगियों की निशुल्क जांच करके हर सुविधा का लाभ दिया। याद रहे कैम्प में दंत चिकित्सक राहुल बंसल रोगियों को 14 फरवरी तक दांतों के रोगों से सम्बंधित सलाह, जांच, एक्सरे, दवाई, दांत निकालने एवं दांत भराई की सुविधाएं पूर्णत: निशुल्क प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महिपाल यादव, छोटूराम बंसल, इन्द्र बंसल, मदन बंसल, सीताराम बंसल, रामकुमार सिंगला, सुरेश सिंगला, सुमनलता गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, नरेश कुमार बंसल, डा. आर.सी.चुघ, धर्मपाल गर्ग, अरूण गोयल, डा. सुमन यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर : देर रात जवाहर नगर में चली गोली, महिला की हुई हत्या, पुलिस जुटी जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

विधायक, मेयर व उपायुक्त पर हो हत्या का केस दर्ज : संजीव भोजराज

महिला दिवस पर निर्धन महिलाओं को सैनेटरी पैड व मास्क बांटे