हिसार

RSS ने किया शिव कॉलोनी से सैनिटाइजेशन का शुभारंभ

आदमपुर,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शनिवार को शिव कॉलोनी से सैनिटाइजेशन का काम शुरु किया। शाम 4 बजे शिव मंदिर की गली से यह अभियान आरंभ हुआ और उसके बाद पूरी शिव कॉलोनी को सैनिटाइज किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संजय व राकेश राणा न बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए संघ परिवार द्वारा पूरे आदमपुर खंड के गांवों को सैनिटाइज किया जायेगा। इसकी शुरुआत आदमपुर की शिव कॉलोनी से की गई है।
उन्होंने कहा सैनिटाइजेशन के अलावा संघ द्वारा जरूरमंदों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है ताकि लॉकडाउन में दहाड़ी न कमा पाने वाले मजदूर परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Related posts

बाईपास पर गंदगी डाल रहे थे दो वाहन, हुआ 65 हजार रुपयों का जुर्माना

आग का तांडव : 3 एकड़ की तूड़ी और 3 पशुुु झुलसे

क्रिसमस के मौके पर शहरवासियों ने जनता मार्केट में जमकर की खरीददारी

Jeewan Aadhar Editor Desk