हिसार

RSS ने किया शिव कॉलोनी से सैनिटाइजेशन का शुभारंभ

आदमपुर,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शनिवार को शिव कॉलोनी से सैनिटाइजेशन का काम शुरु किया। शाम 4 बजे शिव मंदिर की गली से यह अभियान आरंभ हुआ और उसके बाद पूरी शिव कॉलोनी को सैनिटाइज किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संजय व राकेश राणा न बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए संघ परिवार द्वारा पूरे आदमपुर खंड के गांवों को सैनिटाइज किया जायेगा। इसकी शुरुआत आदमपुर की शिव कॉलोनी से की गई है।
उन्होंने कहा सैनिटाइजेशन के अलावा संघ द्वारा जरूरमंदों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है ताकि लॉकडाउन में दहाड़ी न कमा पाने वाले मजदूर परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Related posts

दड़ौली रोड पर युवक निकला कोरोना संक्रमित, लगातार बढ़ रहे हैं आदमपुर में कोरोना के मरीज

दुष्यंत चौटाला खौफ : मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में आने से कतराने लगे भाजपाई

शहर में बढ़ रहे अपराध पर कड़ाई से रोक लगाई जाए : श्योराण