हिसार।
शहर में सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नागोरी गेट, राजगुरू मार्केट आदि एरिया में अतिक्रमण हटाया और सामान जब्त किया। नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा अतिक्रमण अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिससे शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।नगर निगम की तहबाजारी टीम ने मंगलवार को बस स्टैंड, राजगुरू मार्केट, रेलवे स्टेशन, तलाकी गेट, पारिजात चौक आदि में अतिक्रमण हटाया। टीम ने रेहड़ी, मेज, साइन बोर्ड आदि उठाये। निगम के अभियान के चलते बस स्टैंड, नागोरी गेट, तलाकी गेट आदि जगहों पर निरंतर जाम की समस्या बनी रहती है। निरंतर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते शहरवासियों को इन एरिया में जाम की समस्या से राहत मिली है।
नगर निगम के तहबाजारी इंचार्ज एमई सुनील लांबा ने कहा कि शहर की मुख्य जगहों व बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को अभियान चलाया जा रहा है। आज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा बाजारों आदि में अतिक्रमण हटाया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मेरी शहरवासियों की अपील है कि सड़कों , फुटपाथ आदि पर अतिक्रमण न करें।