सेहत हिसार

पटेल नगर स्कूल में दी कुष्ठ रोग बारे जानकारी

लघु नाटिका के माध्यम से इलाव व बचाव बारे विस्तार से बताया

हिसार।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर में बच्चों को कुष्ठ रोग बारे जाानकारी दी गई। इस दौरान लघु नाटिका का मंचन किया गया, जिसमें बच्चों को कुष्ठ रोग बारे जानकारी दी।
उप सिविल सर्जन (लेप्रोसी) डा. कौशल वर्मा के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 जनवरी से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 13 फरवरी तक चलेगा। पटेल नगर स्कूल में चलाए गए अभियान के तहत बच्चों को कुष्ठ रोग बारे जागरूक करते हुए इससे सावधानी व उपचार बारे बताया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या डा. नीरू गुप्ता, उप प्राचार्य रिकिकेश कुंडू, श्रीमती सुशीला व एसटीएस श्रीमती अमरजीत कौर, एमपीएचडब्ल्यू नवीन कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस दौरान नवीन कुमार ने कुष्ठ रोग के लक्षण जांच एवं ईलाज के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि कुष्ठ रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। यह भी अन्य बीमारियों की तरह सामान्य सी बीमारी है, जो जीवाणु के कारण होती है तथा इसका ईलाज एमडीटी द्वारा पूर्णत: सम्भव है तथा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोगियों को समाज से सहायता, प्रोत्साहन एवं सहयोग की आवश्यकता होती है, जिससे कि मरीज अपना ईलाज पूर्ण रूप से करवा सके एवं सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।
इस अवसर पर कुष्ठ रोग के अलावा टीबी के बारे में भी बच्चों को डॉ. नीरू गुप्ता एवं श्रीमति अमरजीत कौर ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी टीबी हो सकती है। टीबी की जांच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को निक्ष्य पोषण योजना के तहत 500 रूपये महीना ईलाज चलने तक दिये जाते है।

Related posts

पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दड़ौली के नरेश ने लगाई सबसे ऊंची छलांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

पोलिथीन लेकर निकले तो…..

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत कृत्रिम अंग व मास्क बांटे, 7 आप्रेशन किये