हिसार

राज्यस्तरीय गौरक्षा एवं आर्य महासम्मेलन 16 को हिसार में : सैनी

गौ हत्या, नशाखोरी, भ्रूणहत्या, अश्लीलता व धार्मिक अंधविश्वास के विरुद्ध विशाल आयोजन

हिसार,
विश्व के समस्त आर्य समाजों की सर्वोच्च संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा आज से सोनीपत से आरंभ की जा रही राज्यस्तरीय गौरक्षा जन चेतना यात्रा के 16 फरवरी को हिसार पहुंचने पर आर्य समाज, नागोरी गेट के तत्वावधान में बालसमन्द रोड़ स्थित सी.ए.वी. हाई स्कूल में राज्यस्तरीय गौरक्षा एवं आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दिन प्रात: 10 बजे हवन तत्पश्चात भजन व प्रवचनों का कार्यक्रम होगा। समाप्ति पर ऋषि भोज दिया जाएगा।
यह जानकारी आज प्रात: आर्य समाज प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में आर्य समाज के प्रधान पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी ने दी। उनके साथ आर्य समाज के पदाधिकारी बजरंग लाल गोयल, नरेन्द्र पाल मिगलानी, सत्यपाल अग्रवाल, स्वामी ब्रह्मानंद, दलबीर आर्य, राधे आर्य, नंदलाल चोपड़ा, महाबीर सैनी, बलराज मलिक, सत्यप्रकाश आर्य आदि भी उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत में चौ. हरिङ्क्षसंह सैनी ने बताया कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली द्वारा प्रदेश में गायों की दुर्दशा व अन्य सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों के प्रति सरकार, प्रशासन व जन-साधारण को जागृत करने हेतु साप्ताहिक राज्य स्तरीय गौरक्षा जन चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्मदिन 12 फरवरी को सोनीपत से आरंभ होकर प्रदेश के विभिन्न 90 नगरों से होती हुई 18 फरवरी को लोहारू में समाप्त होगी। यात्रा का मुख्य पड़ाव 16 फरवरी को हिसार में होगा। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आसपास की सभी गौशालाओं के संचालकों व शिक्षण संस्थाओं को निमंत्रण भेजा गया है।
सैनी ने बताया कि वल्र्ड कांसिल ऑफ आर्य समाज के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश, नशाबंदी परिषद हरियाणा के अध्यक्ष स्वामी रामवेश, सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महासचिव बिरजानंद एडवोकेट, स्वामी चंद्रवेश स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी नित्यानंद, स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या, राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या, भजनोपदेशक रामनिवास आर्य सहित देश भर से लगभग 100 विद्वान महासम्मेलन में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के लिए तीन विशाल मंच बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में देश विदेश के सभी डी ए वी शिक्षंण संस्थानों का संचालन कर रही संस्था डी.ए.वी. कालेज प्रबंधकृर्ती सभा नई दिल्ली के अध्यक्ष आर्य रत्न व पद्मश्री से अलंकृत डॉ. पूनम सूरी मुख्य अतिथि व उपाध्यक्ष एच.आर गंधार विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी आर्यवेश करेंगे। महासम्मेलन में उपस्थित देश व आर्य जगत के उच्च कोटि के विद्ववजन व भजनोपदेशक पोलीथीन एवं कूड़ा कचरा खाने को मजबूर हो कर विनाश के कगार पर जा रहे गौवंश के प्रति जनता के दिलों में संवेदना उत्पन्न करने, उसकी रक्षा के लिए प्रेरित करने तथा सरकार को गौ हत्या व गौ मांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य करने तथा समाज में निरंतर बढ़ती नशाखोरी, युवा पीढ़ी के चारित्रिक पतन व अश्लीलता और कन्या भ्रूणहत्या एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा धार्मिक अंधविश्वास आदि कुरीतियों के विरुद्ध जागृति पैदा करने के लिए बनाई गई नीति पर सम्बोधन देंगे।

Related posts

रक्तदान करके शहीदों को याद करना युवाओं का सराहनीय कार्य : कुलदीप सिहाग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : शानदार गुरुवार! केवल 1 छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, गांवों का हाल बुरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिट्टी व पानी जांंच के सही तरीकों से कराया अवगत