हिसार

कार्यशाला में आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की दी जानकारी

हिसार,
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी हिसार द्वितीय के कार्यालय प्रांगण में प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला शर्मा ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की आवश्यकता पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लिंगानुपात के सुधार हेतु गर्भ की पहली तिमाही के दौरान ही माता का रजिस्ट्रेशन अवश्य हो चाहिए। इसके अलावा समय पर सभी आवश्यक दस्तावेज लगाते हुए फार्म जमा करवाने के बारे में बताया। साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य सभी योजनाओं के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक कुलवंत सिंह, कृष्णा चहल, सुपरवाइजर बिमला आर्य, दर्शना रानी, सविता के अलावा ब्लॉक कॉर्डिनेटर सन्तोष तथा पूर्व सिंह मौजूद थे।

Related posts

मेरी मां ने पसीना बहाकर मेरी किस्मत संवार दी…मदर्स प्राइड स्कूल में मदर्स-डे पर हुआ कार्यक्रम

गुजविप्रौवि के 13 विद्यार्थियों का गुरुग्राम आधारित कंपनी में हुआ चयन

मंगलवार से आरंभ हो जायेगा आदमपुर में फ्लाईओवर बनने का काम, यातायात को किया गया डायवर्ट