हिसार

लकडिय़ों की खुली बोली नई सब्जी मंडी में शुरु

जगह देने पर विधायक, चेयरमैन व मेयर का आरा एसोसिएशन ने किया सम्मान

हिसार,
सोहन सिनेमा रोड़ पर होने वाली लकडिय़ों की खुली बोली बृहस्पतिवार से नई सब्जी मंडी में शुरू हो गई, जिसका शुभारंभ विधायक डॉ. कमल गुप्ता, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन महाबीर जांगड़ा तथा मेयर गौतम सरदाना ने किया। इससे पूर्व हिसार आरा एसोसिएशन ने नये बोली स्थल पर सम्मान समारोह आयोजित विधायक, चेयरमैन और मेयर का नई सब्जी मंडी में जगह देने के लिए पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया व आभार प्रकट किया।
एसोसिएशन के प्रधान श्याम सुंदर असीजा और दिलीप जांगड़ा ने कहा कि पिछले कई बरसों से सोहन सिनेमा के पास सडक़ पर लकडिय़ों की खुली बोली की जाती थी जिस कारण सुबह के समय किसानों, लकड़ी व्यापारियों, बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी होती थी। बीते जनवरी महीने में किसानों और एसोसिएशन ने मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन, विधायक तथा मेयर को ज्ञापन सौंपा था। एसोसिएशन की मांग को मानते हुए नई सब्जी मंडी में जगह दे दी गई। इस मौके पर भाजपा सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर पार्षद उमेद खन्ना, पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, सुरेश सोढ़ी, अशोक सेहरा, होशियार सिंह, श्रवण असीजा, राजकुमार मित्तल, मुरारी सैनी, रमेश धमीजा, सुरेश गोयल धूपवाला, प्रवीन पोपली, कृष्ण बिश्रोई, प्रवीन अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।

Related posts

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पुतला फूंका

उकलाना के वार्ड 6 के कंटेनमेंट जोन में बदलाव किया

तिरुपति धाम के सदस्यों ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए मास्क बांटे