हिसार

प्रशासन के निर्देश पर गुरुद्वारा श्री गोबिंदगढ़ बीड़ बबरान में लंगर सेवा की गई स्थगित, सेवा देने वाले सेवदारों को किया गया सम्मानित

प्रशासन के निर्देशों के बाद फिर शुरू की जाएगी लंगर सेवा

हिसार,
लॉकडाऊन के चलते दिहाड़ीदार मजदूरों व अन्य गरीब जरूतमंदों को आ रही भोजन की समस्या के मद्देनजर निकटवर्ती गांव बीड़ बबरान में स्थित श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा साहिब में पिछले एक माह से जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन 400 लोगों के लिए लंगर भोजन बनाया जा रहा था जो हिसार के सैक्टर 14 में अस्थाई झुग्गी, झोपडिय़ों में रह रहे लोगों सहित विकास नगर व अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों में वितरित किया गया। यह कार्य गुरुघर से जुड़े सेवादारों द्वारा दी गई सेवाओं से संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की देखरेख में यह लंगर बनाकर सेवादारों द्वारा जरूरतमंदों में वितरित किया जाता था। पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश से लंगर सेवा कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गई है और सूखा राशन जरूरतमंदों में वितरित कर दिया गया है। प्रशासन के दिशा निर्देशों के बाद इसे पुन: प्रारंभ किया जाएगा। प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गोबिंदगढ़ बीड़ बबरान के प्रधान करमजीत सिंह व कमेटी सदस्यों ने गुरुघर में सेवा देने वाले सेवादारों सरदार कर्मजीत सिंह गुरुद्वारा हिसार, पुलिस विभाग से एसआई मुख्तयार सिंह, प्रधान ग्रंथी देशराज, अंगे्रज, गगनदीप, अनिल, बलविंद्र कौर, कुलवंत कौर, हरजीत कौर, गुरमीत कौर, रणजीत कौर रिंकी को फूलों से सम्मानित किया गया व गुरुघर का सिरोपा भी भेंट किया गया। इस मौके पर सेवादारों ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की लिए हमेशा तैयार हैं। इस अवसर पर मुख्य ग्रंथी ने सरबत की भलाई के लिए अरदास की।

Related posts

नाबालिग चोर ने साईकिल चुराई, बेचने का किया प्रयास, सीसीटीवी कैमरों में कैद

3 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

घर बनने बाद पीएमएवाय के 31 लाभार्थियों को जारी की अंतिम किश्त