हिसार

आर्यनगर में पुलवामा शहीद सैनिकों की याद में लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प, 103 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

रक्तदान इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा,ऐसा कर्म जो जात-धर्म के बंधन को है तोड़ता:एडवोकेट मोहित अरोड़ा

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर में पुलवामा शहीद सैनिकों की पहली बरसी व यादगार में ब्लड डोनेशन केम्प लगाया गया। डॉ बी आर आंबेडकर एजुकेशन स्पोर्ट्स एन्ड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन व इसकी सहयोगी संस्था योगा आर्ट एंड लक्की,रविंद्रा योगाश्रम, नेहरू युवा केन्द्र, एप्ल क्लासिस, आजाद युवा मंडल व ग्राम पंचायत आर्यनगर की तरफ से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान मोहित अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे वहीं वशिष्ट अतिथि नलवा बसपा विधायक प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग इन्दल थे तथा अध्यक्षता सरपंच जगदीश इन्दल ने की। सपरा ब्लड बैंक की टीम ने डॉ पीड़ी चौधरी के नेतृत्व में रक्त एकत्रण में मुख्य भूमिका निभाई। मुख्यातिथि प्रधान एडवोकेट मोहित अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है।यह ऐसा कर्म है जो जात-धर्म के बंधन को तोड़ता है।

बसपा प्रत्याशी रहे एडवोकेट बजरंग इन्दल और आर्यनगर सरपंच जगदीश इन्दल व डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराज इन्दल ने कहा कि गांव आर्यनगर के युवा व ग्रामीण सामाजिक कार्यो व राष्ट्र के प्रति अपने हर दायित्व निभाने में सदैव आगे रहते है। पुलवामा शहीदों की याद में लगाया गया यह रक्तदान शिविर युवाओं व छात्रों में देशभक्ति की भावना को जागृत करेगा। बलराज इन्दल ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में बडी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रक्त दान किया है।सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की तरफ से सम्मान पत्र व संस्था की तरफ से जूस, दूध व केले प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के साथ समाज के गरीब तबके व गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को रक्त की बहुत आवश्यकता रहती है।थैलेसीमिया पीड़ित को 22वें दिन रक्त बदलवाने की जरूरत पड़ती है, जो ऐसे रक्तदान शिविरों से ही पूर्ति हो पाती है।
इस अवसर पर हनुमान प्रजापति, एडवोकेट विक्रम पंघाल, राजेश जनागल, बलवान उब्बा, विनोद इन्दल, आत्मा टाक, महताब, रामेश्वर जनागल, चेतराम पंवार, रविन्द्र डांगी, सतीश बिरट, देव टेंट, महादेव, पूनम, श्रवण प्रधान व बड़ी संख्या में रक्तदाता मोजूद थे।

Related posts

आदमपुर : वर्षों में बने दड़ौली रोड बाजार को कुछ पलों में उजाड़ा, प्रशासन ने दर्जनों दुकानों पर चलाया बुलडोजर— जानें दड़ौली रोड की वर्षों की कहानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

चौकी इंजार्ज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, व्यापारी को थर्ड डिग्री देने पर कार्रवाई की मांग की

आदमपुर : गांव फ्रांसी में सड़क हादसा, 1 की मौत—7 घायल