हिसार

लिव प्योर ने लॉन्च किया स्मार्ट एयर कंडीशन व एयर कूलर

हिसार,
भारत की तेजी से बढ़ती लिव फास्ट सोलर इन्वर्टर और बैट्री कम्पनी ने अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए लिवप्योर नाम से देश भर में स्मार्ट एयर कंडीशनर व एयर कूलर को लॉन्च करते हुए बाजार में उतार दिया है। हिसार में प्रोडक्ट की लॉन्चिग के अवसर पर डीलर मीट का आयोजन किया गया। ऑटो मार्किट स्थित नारंग प्रीमियर ऑटो इलेक्ट्रिक को हरियाणा के लिए अपना वितरक घोषित किया गया है। इस मौके पर लिवप्योर के अध्यक्ष नवनीत कपूर ने कहा कि हम शुद्ध जल आर शुद्ध वायु प्रदान कर प्रत्येक भारतीय को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे। हमने देश के पहले स्मार्ट एयर कंडीशनर और एयर कूलर्स लॉन्च किए हैं जोकि हेका टेक्नालोजी से पावर्ड हैं। लिवप्योर स्मार्ट कूलर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर 4500 सीएमएच की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी वाली एयर डिलीवरी और 11 मीटर का एयर थ्रो करता है। हेका से शक्ति पाने वाला लिवप्योर स्मार्ट एसी वाईफाई के साथ काम करता है ताकि यूजर पैटर्न को समझ सके और बाहर के मौसम पर हर घंटे रियल टाइम इनपुट लेता रहे। कंप्रेशर के उपयोग से बिजली बिल में 40 प्रतिशत तक की बचत करता है। स्मार्ट एयर कूलर्स और स्मार्ट एयर कंडीशनर्स में हमारे प्रवेश का कारण यह है कि वर्तमान में बाजार में जो बिक रहा है, वह उपभोक्ताओं को कुछ भी अर्थपूर्ण पेश नहीं कर रहा है। हम अपनी अनूठी अप्रोच से इसमें बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं। यह कदम सम्पूर्ण स्मार्ट होम समाधानों की पेशकश की कंपनी की आकांक्षा के अनुसार है। डीलर मीट में हिसार व प्रदेश के अन्य जिलों से डीलरों ने भाग लेकर नये उत्पादों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कम्पनी के सी.ई.ओ. सुशील मान्टे, लिवप्योर ऑल इंडिया के प्रेजीडेंट पवन कालरा, नेशनल सेल्स मैनेजर अरूण जायसवाल, जोनल सेल्स मैनेजर विपन कामरा, एरिया सेल्स मैनेजर पुनीत नारंग, सीनियर सेल्स एगक्युटिव संजीव, एरिया मैनेजर एसी कश्मीरी लाल, हैड मैनेजर नेशनल एसी कमल शुक्ला, मार्किटिंग हैड जगप्रीत व नारंग प्रीमियर ऑटो इलेक्ट्रिक से डायरेक्टर राजीव नारंग, चेयरमैन एच.आर.नारंग, गोकुल नारंग, मैनेजर राकेश शर्मा, आशिम, राघव, पराग, विजय आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में मनीषा ने मारी बाजी

26 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

28 रात से प्रदेश में बारिश, हिसार जिले में 29 को बारिश की संभावना