हिसार

श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर में श्री श्याम मंगल पाठ का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न

श्री खाटू श्याम चरित्र मानस, श्री श्याम मंगल पाठ की पहली बार अद्भुत संगीतयमय प्रस्तूति की गई

हिसार,
श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर खजांचियान बाजार में श्री खाटू श्याम चरित्र मानस के मंगल पाठ की संगीतमय प्रस्तुति की बड़े ही धूम धाम व श्रद्धाभाव के साथ की गई। श्री श्याम मंगल पाठ में बाबा खाटू नरेश के चरित्र से जुड़ी सभी घटनाओं का उल्लेख किया गया जिसमें बाबा के चरित्र से जुड़ी घटनाओं से सभी भक्तों को त्याग और सदाचार की प्रेरणा बारे बोध करवाया। श्री श्याम मंगल पाठ के बाबा के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया व श्री कृष्ण ने अपनी लीला से बाबा के शीश का दान दिलवाया। इस महिमा के संगीतमय चित्रण से भक्त भाव विभोर हो गए।
श्री श्याम मंगल पाठ की प्रस्तुति जाने माने कथा वाचक भैया राकेश दास द्वारा की गई। राकेश दास ने मंगल पाठ के बीच में भक्तों को आसानी से समझाने के लिए कथा से जुड़े विभिन्न भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इनके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान जतिन, तनिष्क व नैतिक भजन गायकों ने भी श्री ठाकुर जी के चरणों मे अपनी हाजरी लगाई। श्री श्याम मंगल पाठ की प्रस्तुति संगीतमय होने के कारण भक्तों को बाबा की इस कथा का अधिक आंनद प्राप्त हुआ। बाबा खाटू श्याम के मंगल पाठ की महिमा अद्वितीय है इससे जीवन में आए संकट, शोक, दु:ख व रोगों का नाश होता है।

Related posts

गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार घायल

जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ जिले में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें : डीसी

गौपुत्र सेना के जवानों ने कुएं में गिरे सांड को सुरक्षित निकालकर बचाई जान

Jeewan Aadhar Editor Desk