फतेहाबाद

जिला कुमार व जिला केसरी दंगल का आयोजन 24 से 25 फरवरी को

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार ने आज यहां बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता एवं जिला कुमार व जिला केसरी दंगल (लडक़े व लड़कियां) का आयोजन 24 से 25 फरवरी को भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम फतेहाबाद में करवाया जाएगा। जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा के विजेता पहलवान राज्य स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे।

उन्होंने बताया कि खेल विभाग की योजना के अंतर्गत इस प्रतियोगिता में राज्य में विभागीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण केन्द्रों, निजी अखाड़ों, निजी कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्रों, पंजीकृत अखाड़ों, शिक्षण संस्थाओं तथा कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। पहलवान की आयु 31 दिसंबर 2019 मान्य होगी। इसके अनुसार जिला कुमार दंगल में लडक़ों के लिए 62 किलोग्राम से 74 किलोग्राम भार तथा लड़कियों के लिए 55 किलोग्राम से 62 किलोग्राम भार तक के पहलवान भाग ले सकते है । इसी तरह जिला केसरी दंगल में लडक़ों के लिए 74 किलोग्राम से ऊपर तथा लड़कियों के लिए जिला केसरी दंगल में 62 किलोग्राम से ऊपर के पहलवान भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता में अण्डर-17 वर्ग दंगल में 32 से 35 कि.ग्रा., 38 कि.ग्रा., 41 कि.ग्रा., 45 कि.ग्रा., 48 कि.ग्रा., 51 कि.ग्रा., 55 कि.ग्रा., 60 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा. भार के लडके तथा 32 से 34 कि.ग्रा., 37 कि.ग्रा., 40 कि.ग्रा., 43 कि.ग्रा., 46 कि.ग्रा., 49 कि.ग्रा., 53 कि.ग्रा., 57 कि.ग्रा., 61 कि.ग्रा. भार की लडक़ी पहलवान भाग ले सकते है। इसी तरह अण्डर-21 वर्ग दंगल में 57 कि.ग्रा., 61 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 70 कि.ग्रा., 74 कि.ग्रा., 79 कि.ग्रा., 86 कि.ग्रा. भार के लडके तथा 50 कि.ग्रा., 53 कि.ग्रा., 55 कि.ग्रा., 59 कि.ग्रा., 62 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा. भार की लडकियां पहलवान भाग ले सकते है। इसी तरह अण्डर-21 वर्ग से ऊपर दंगल में 57 कि.ग्रा., 61 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 70 कि.ग्रा., 74 कि.ग्रा., 79 कि.ग्रा., 86 कि.ग्रा. भार के लडके और 50 कि.ग्रा., 55 कि.ग्रा., 59 कि.ग्रा., 62 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 68 कि.ग्रा. भार की लडकियां भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को जिला के रिहायशी प्रमाण-पत्र या ड्राईविंग लाईसैन्स या पासपोर्ट या बैंक अकाउन्ट की कॉपी, अपना आयु प्रमाण-पत्र व फोटो साथ लेकर आएंगें।

Related posts

3 सालों से नहीं दिया प्राइवेट स्कूलों को फंड, स्कूल संचालक बैठे धरने पर

फतेहाबाद हो गया तनाव मुक्त..पुलिस की राहगिरी ने मोह लिया सबका मन

सोनू गोलीकांड : पुलिस ने 7 लोगों पर किया मामला दर्ज, आरोपी हुए फरार