हिसार

स्वयं सहायता समूह को दिलवाया तीन लाख की लोन

हिसार
खुशी स्वयं सहायता समूह को राष्टीय शहरी आजीविका मिशन हिसार के तहत तीन लाख रूपये की ऋण राशि नगर निगम प्रशासन द्वारा दिलवाई गई। स्टेट बैंक आफ इंडिया की मिलगेट ब्रांच मैनेजर सीताराम ने समूह को राशि का चैक सौंपा। इस दौरान नगर निगम की सीपीओ ब्रांच के डिस्ट्कि प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुनील गोयल ,एसएमआईडी सरोज,टीसीओ सुनील ढांडा व सुशील ढांडा मौजूद रहे। नगर निगम की सीपीओ ब्रांच के डिस्ट्कि प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुनील गोयल ने बताया कि खुशी स्वयं सहायता समूह को एसबीआइ की मिलगेट ब्रांच की ओर से तीन लाख रूपये की राशि जारी की गई है। ऋण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं, जिससे वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। खुशी स्वयं सहायता समूह की प्रधान निर्मला सोनी व अन्य सदस्य चैक वितरण के दौरान मौजूद रही।

Related posts

किरण बिश्नोई को हुड्डा ने किया सम्मानित, बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने जताया आभार

अफसरशाही से जनता परेशान : गलत बिलों से परेशान उपभोक्ताओं को डांट रहे है अधिकारी

इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत उपायुक्त ने ली डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk