हिसार

दिव्यांगजनों तक कल्याणकारी योजनाओं का सुगमता से लाभ पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन बनाएगा डैशबोर्ड

हिसार,
दिव्यांगजनों को विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का सुगमता से लाभ पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन एक डैशबोर्ड बनाने जा रहा है। इस संबंध मेें संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त डॉ. प्रिंयका सोनी ने निर्देश दिए कि आगामी 30 अप्रैल तक डैशबोर्ड को क्रियाविंत करने की दिशा में सभी जरूरी कार्यो को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सुगमता से योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए दिव्यांगजन अधिनियम लागू किया था। एक्ट में पहले सात प्रकार के दिव्यांगजन शामिल थे जिसमें संशोधन करके 21 तरह के निशक्तताओं वाले दिव्यांगजन को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि डैशबोर्ड के माध्यम से कोई भी दिव्यांगजन अपना ब्यौरा डालकर यह जान सकेगा कि वह सरकार की किन-किन योजनाओं को लाभ प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार से डैशबोर्ड से जुड़े विभिन्न विभाग भी यह देख पाएगा कि डैशबोर्ड पर आने वाले दिव्यांगजनों में से कितने उनके विभाग की योजना का लाभ उठा रहे है और कितने लोग वंचित है। जो पात्र दिव्यांगजन संबंधित विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए वंचित है उस को योजना का लाभ देने के लिए संबंधित विभाग अपने स्तर पर कार्यवाही आरंभ करेगा।
उपायुक्त ने कहा कि बहुत से दिव्यांगजन ऐसे है जो जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित है ऐसे दिव्यांगजनों के लिए यह डैशबोर्ड बेहद लाभकारी रहेगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए कि वे अपने पास उपलब्ध डाटा के साथ-साथ सर्वे के माध्यम से दिव्यांगजनों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर एनआईसी विभाग को उपलब्ध करवाएं ताकि डैशबोर्ड का कार्य तय समयावद्घि तक पूर्ण किया जा सके।

Related posts

रेहड़ी मजदूरों ने दिया निगम कार्यालय पर धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk

कबड्डी में प्रणामी स्कूल की टीम बनी विजेता

लायंस क्लब ने सेंट्रल जेल में बंदियों को बांटे स्वेटर