हिसार

पैट्रोल पंप संचालक किसी भी आपात स्थिति में पूर्ण सहयोग के लिए तैयार : सलेमगढ़

ऑल हरियाणा प्राइवेट डीलर एसोसिएशन ने दिलाया पूर्ण सहयोग का भरोसा

हिसार,
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई आपात स्थिति में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़, उप प्रधान पवन गोयल व सचिव अजय खरिंटा ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने से जुड़े खतरों के बावजूद सभी पैट्रोल पंप संचालक ग्राहकों को अपनी सेवाएं नियमित दे रहे है और आगे भी देते रहेंगें। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन के टैंक को एक बार में ही फुल करवाए ताकि बार बार पंप पर ना आना पड़े। इससे पंप पर भीड़ कम होगी और ग्राहक एवं कर्मचारी वॉयरस से सुरक्षित रहेंगें। उन्होंने वाहन चालकों को भरोसा दिलाया कि सभी पैट्रोल पंपों पर पैट्रोल व डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और पैट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे वायरस से जुड़ी सावधानियों का दृढ़ता के साथ पालन करें और पैट्रोल पंप पर आने के दौरान नगद लेन देने की बजाए डिजिटल पेमेंट से भुगतान करें। उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति से हमें मिलजुल कर निपटने की जरूरत है। इसलिए शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करें।

Related posts

हकृवि की एक और पीएचडी छात्रा स्विट्जरलैंड में क्लाइमेट स्मार्ट फ़ार्मिंग पर काम करने जाएगी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में भाजपाईयों ने निकाला विजयी जुलूस

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिला थाना का चालक 70 हजार रूपए की रिश्वत लेता गिरफ्तार