हिसार

राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी गठित, सुरेन्द्र बजाज महासचिव बने

हिसार,
राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नवनिर्वाचित प्रधान गौतम नारंग की अध्यक्षता में हुई जिसमें आपसी विचार विमर्श के बाद एसोसिएशन की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन कर दिया गया। नई कार्यकारिणी में सुरेन्द्र बजाज को महासचिव चुना गया है। अन्य पदाधिकारियों में टीनू आहुजा व राजेश जैन को वरिष्ठ उपप्रधान, रवि मेहता एडवोकेट को उपप्रधान, महेश चौधरी को प्रधान मैनेजर, सुश्ील गोयल को सहसचिव, प्रदीप सचदेवा को कोषाध्यक्ष व विकास लाहौरिया को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में राजू मल्हौत्रा, दर्शन खुराना, सतीश गोयल, जीतू वासुदेव व अजय सैनी को लिया गया। चुनाव उपरांत सभी ने एकमत से फैसला लिया कि मार्किट के दुकानदारों के हितों के लिए व आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए एसोसिएशन सभी सदस्यों के सहयोग से कार्य करेगी।

Related posts

29 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : प्रेम विवाह करने पर युवक, बहन और सास पर जानलेवा हमला

Jeewan Aadhar Editor Desk

दड़ौली रोड पर युवक निकला कोरोना संक्रमित, लगातार बढ़ रहे हैं आदमपुर में कोरोना के मरीज