हिसार

सैनी सी. सै. स्कूल में विद्यार्थियों को दिए तनाव रहित परीक्षा देने के टिप्स

हिसार।
अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला समिति और अखिल भारतीय सेवा संघ महिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष रम्मी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सिविल अस्पताल के मनोवैज्ञानिक विभाग से डॉ. शालू बूरा ने बच्चों को बहुत ही सरल शब्दों में कैसे परीक्षा के समय वो तनाव मुक्त रह सकते है, विषय पर अपने विचार रखे। बच्चों के सवाल के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष ढींगरा और वशिष्ठ अतिथि राम चन्द्र गुप्ता ने भी बच्चों को परीक्षा के समय स्वयं पर नियंत्रण रखना और आगे बढऩे के उपाय बताए। समिति की अध्यक्ष रम्मी गुप्ता ने बच्चों को समय प्रबंधन और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया। सैनी स्कूल के प्रशासक सुरेंद्र सिंह सैनी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। उर्मिला सैनी बच्चों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैनी सभा के सचिव ओंकार सैनी, अखिल भारतीय सेवा संघ महिला समिति की अध्यक्ष सोम्या शर्मा, सैनी स्कूल की प्रिंसिपल रमा सैनी के अतिरिक्त अग्रोहा समिति की उमा बंसल, सुनीता,नेहा, दीपा, सुशीला, निशा, इंदु आदि सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

Related posts

चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल से हटाये गये कर्मचारियों का धरना जारी

कुलदीप बिश्नोई ने पदक विजेता किरण गोदारा का किया स्वागत

एचएयू व प्राइवेट कंपनी मिलकर करेंगे मशरुम के बीज तैयार

Jeewan Aadhar Editor Desk