हिसार

विदाई समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सीनियर्स के प्रति अभिव्यक्त किए अपने मन के भाव

पीजीएसडी स्कूल में नौवीं के बच्चों ने दसवीं के बच्चों को दी भावभीनी विदाई

हिसार,
पड़ाव चौक स्थित पीजीएसडी उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने सीनियर विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मनोभावों को अभिव्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति, सामाजिक स्वच्छता का महत्व, आपसी प्रेम, राष्ट्र उत्थान और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने का संदेश दिया। मुख्याध्यापक जीपी मौर्य ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उत्कृष्ट उपलब्धियों का वर्णन कर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तव्य में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए कठोर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने मिस्टर पीजीएसडी, बेस्ट मोनिटर, बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट डिसिप्लीन का अवार्ड भी दिया। संस्थाओं के प्रशासक एवं प्रधानाचार्य सतेन्द्र कुमार गोयल ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तु किए मनमोहक कार्यक्रमों और पढ़ाई के प्रति अटूट लगन और परिश्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर कैलाश चौधरी, ओमप्रकाश असीजा, सुरेन्द्र सिंगल, रोशन लाल गोयल, सतपाल असीजा, अंगूरी देवी, उषा गर्ग, अनिता गर्ग, रेनू पाहुजा आदि मौजूद थे।

Related posts

बाक्सिंग में आदमपुर के अनेक खिलाडिय़ों ने झटके मेडल

जिला में सरकारी स्कूल के छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग हेतू ऑनलाइन वेबिनार आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में स्कूल कर्मचारियों के साथ मारपीट, जान से मारने की दी धमकी