हिसार

शहर में बढ़ रहे अपराध पर कड़ाई से रोक लगाई जाए : श्योराण

जजपा पूरी तरह से जनता के साथ, अपराधिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी

हिसार।
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं हिसार विधानसभा से जजपा प्रत्याशी रहे जितेन्द्र श्योराण ने शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से इन पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहरवासी ऐसी घटनाओं से घबराएं नहीं बल्कि पूरी हिम्मत से अपराधियों का मुकाबला करें और एक-दूसरे का सहयोग करें।
एक बयान में जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि शहर में आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना होना आम बात हो गई है। सोमवार को डीएन कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने दो भाईयों पर फायरिंग कर दी और उन दोनों भाइयों को गाड़ी भगाकर जान बचानी पड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी तत्वों का कड़ाई से मुकाबला करने व उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से जनता के साथ हैं ऐसी वारदात करने वालों के खिलाफ हैं। उन्होंने शहर में अपराध करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे शहर के अमन-चैन को खराब करने का प्रयास न करें अन्यथा जजपा शहर की जनता के साथ मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का गठन जनता के हितों के लिए हुआ है। ऐसे में जनता के हितों के लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर समय तैयार है। यदि किसी ने शहर के अमन-चैन व भाईचारे को खराब करने का प्रयास किया तो जजपा इसे शहर नहीं करेगी और ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में पार्टी भाजपा सरकार में शामिल होकर जनता के हित में काम कर रही है। पार्टी की नीतियों व जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जजपा नेता ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि शहर में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाए और अपराधिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाए।

Related posts

चकमा देकर कोर्ट से भागा लूट आरोपी, महिला कांस्टेबल और ESI ने किया काबू

कालीरावण में अच्छी पहल: लड़की पैदा होने पर आयोजित किया ग्रामीण भोज, त्रिवेणी लगाकर किया कुआं पूजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

1500 गायों के लिए 50 ​छायादार पौधे लगाने का अभियान त्रिवेणी से शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk