हिसार

सदलपुर में प्रसव के दौरान गर्भवती हिरण को कुत्तों ने नोचा, दोनों की मौत

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल)
आदमपुर क्षेत्र में इस समय वन्य जीवों पर खतरा मंडराया हुआ है। आलम यह है कि वीरवार को गांव सदलपुर में प्रसव प्रकिया के दौरान गर्भवती हिरण पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। जिससे कुत्तों के नोचने से हिरण व नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा के प्रधान कृष्ण राड़ ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे किसान बंसीलाल राड़ के खेत में गर्भवती हिरण बच्चे को जन्म दे रही थी। प्रसव के दौरान कुत्तों के झंूड ने अचानक मादा हिरण पर हमला कर दिया। कुत्तों ने हिरण को जगह-जगह बुरी तरह काट खाया। गर्भवती हिरण के रुदन की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे किसान बंसीलाल, ओमप्रकाश ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को वहां से खदेड़ा। लेकिन उस समय तक हिरण अपने प्राण त्याग चुकी थी। किसानों ने पूरे घटनाक्रम की सूचना अखिल भारतीय जीव रक्षा समिति के प्रधान कृष्ण राड़ को दी। इसके बाद हिरण और उसके बच्चे को सपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। जीव रक्षकों ने बताया कि गांव सदलपुर में काफी संख्या में हिरण रहते हैं। आए दिन ये शिकारी कुत्ते जीव रक्षकों को अपना शिकार बनाते है। जीव रक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि वे शिकारी कुत्तों को यहां से पकड़कर जंगलों में छोड़कर आए ताकि वन्य जीवों की विलुप्त होती प्रजाति बच सकें।

Related posts

गुजवि ने स्नातकोत्तर कोर्सिज में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई : बंसल

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

शारीरिक क्षमता कम करता नशा, बौद्धिक विकास खत्म करता नशा

Jeewan Aadhar Editor Desk