हिसार

मेयर ने बी.एस. मॉर्डन हाई स्कूल में किया कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन

हिसार,
हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान, ऋषि नगर द्वारा संचालित बी.एस. मॉर्डन हाई स्कूल में आज नगर निगम के मेयर नगर निगम गौतम सरदाना ने कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। स्कूल के सचिव विकास ठकराल ने बताया कि मुख्य अध्यापिका मंजू गांधी एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर बहुत ही सुनियोजित व प्रभावी तरीके से शिक्षण कार्य किया जाता है। आज के समारोह में स्वर्गीय प्रेम सागर चावला के परिवारजनों एवं प्रधान राजकुमार सेतिया ने मंदिर सभा के समस्त सदस्यों के साथ समारोह की शोभा बढ़ाई। कंप्यूटर सेंटर के उद्घाटन समारोह पर प्रात: हवन किया गया जिसमें मुख्य यजमान एवं सहयोगी राजकुमार ऐलावादी, राजीव सचदेवा एडवोकेट सपत्नीक, लीलाकृष्ण चोपड़ा एवं प्रेम सागर चावला परिवार ने पूर्णाहुति देकर स्कूल के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर के महासचिव टीनू आहूजा, रवि महता एडवोकेट, मनोज नागपाल, रवि खुराना, बिट्टू तनेजा, बलदेव ग्रोवर, अशोक ग्रोवर, सुरेन्द्र बजाज, जगदीश गांधी एडवोकेट, विशाल ललित, संजय कुकरेजा, डॉ. राज पराशर, डॉ. अनिशा महाजन, डॉ. संगीता गिरधर, कैलाश कथूरिया, डॉ. सुषमा खन्ना, डॉ. दीपक भुटानी, शुभम वलेचा, प्रवीन पोपली, यादव असीजा उपस्थित रहे।

Related posts

हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में लोगों ने निकाला जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन

प्रदेशभर में 7 सितम्बर से कॉलेजों में दाखिला प्र​क्रिया होगी शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार..फतेहाबाद..सिरसा और जींद के ठगों ने राजस्थानियों को लगाया चूना, गिरफ्तार