हिसार

डोभी की महर्षि दयानंद गौशाला में श्री धेनु मानस कथा कार्यक्रम आयोजित

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने की शिरकत, गौशाला के लिए दी 11 लाख रुपये की राशि

हिसार,
डोभी स्थित महर्षि दयानंद गौशाला के प्रांगण में चल रही श्री धेनु मानस कथा कार्यक्रम में गौपूजन, हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्य अतिथि तथा हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गौशाला में चल रहे विभिन्न कार्यों का मुआयना किया और गौशाला प्रबंधन को अपने कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्री गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि गौमाता में अनेक देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए हिन्दू धर्म में गौमाता पूजनीय है। भारतवर्ष में आज भी शुभ कार्य की शुरूआत के समय गौपूजा के अलावा गोमूत्र आदि का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह शुभ होते है। उन्होंने कहा कि हमें गो संरक्षण को बढावा देना चाहिए और हर गौभक्त को अपने घर में एक गाय को पालन करना चाहिए।
इस दौरान परमसंत स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि गौशाला में दान करने व गो सरंक्षण करने से घर-परिवार में खुशहाली आती है और बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं। इस अवसर पर गौशाला कमेटी सदस्य व विभिन्न गांवों के गौभक्त उपस्थित थे।

Related posts

केन्द्र के जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएं कार्यकर्ता : सोनाली

प्रधानमंत्री की घोषणा किसान आंदोलन व एकता की जीत : राजपाल नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

दोबारा गणना में देरी पर एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, डीसी ने की मुख्य प्रशासक से बात

Jeewan Aadhar Editor Desk