हिसार

विश्वास स्कूल के जूनियर छात्रों ने समूह नृत्य में दी शानदार प्रस्तुतियां

हिसार,
अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. व यू्.के.जी. के बच्चों द्वारा समूह नृत्य क्रिया कलाप का आयोजन किया गया। इसमें सभी छोटे-छोटे बच्चों ने विद्यालय के योगा हॉल में विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में यूकेजी की गौरांशी, पलक, अनुज, रक्षित, प्रतिभा, भावी, दक्ष, अंश सैनी, एलकेजी के केशव यादव, विपलु, पर्व, अनुरीत, हार्दिक, तेजस, सक्षम व रिशभ तथा नर्सरी की निधी, भावना, सुमित, तनिष्का, यशिका, स्वास्तिक, पूर्वी व तनिष्का ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। सीनियर को-ऑर्डिनेटर सुनीता गोयल ने बच्चों की सराहना की व समय-समय पर इस तरह के क्रियाकलापों में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

रोशनी का त्योहार दिवाली, खुशियों का उपहार दिवाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

सब साइलर बढ़ाएगा गन्ने की पैदावार

3 दिन बाद भी आदमपुर की सड़कों पर खड़ा पानी, नाकारा अधिकारियों के कारण हो रही सरकार बदनाम

Jeewan Aadhar Editor Desk