हिसार

प्रेम नगर में बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन का आयोजन

हिसार।
हिसार के प्रेम नगर स्थित आनन्द मार्ग साधना केंद्र में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। आचार्या कीर्ति लेखा की सानिध्यता में तथा प्रसिद्ध भजन गायक सोमेश जोशी संगीताचार्य ने मधुर संगीत के साथ बाबा नाम केवलम् कीर्तन गाकर साधकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर हरपाल सिंह ने किया। इस मौके पर म्यूजिक लेक्चरार प्रवीन कादियान ने सुख के सब साथी … आजा बहु आंगणे में … हरियाणवी गीत प्रस्तुत करके श्रदालुओं को झूमने पर मजबुर कर दिया। अध्यापिका कुसुम शर्मा ने हर वेश में तू हर वेश में तू तेरे नाम अनेक तू एक ही है सहित अन्य गीत प्रस्तुत किए। प्रसिद् गायक लेक्चरार सोमेश जोशी ने अखियां हरि दर्शन की प्यासी गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर डॉ कर्ण सिंह यादव, सेवानिवृत प्राचार्य बंता सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की । जबकि महर्षि दयानंद एजुकेशन कालेज के चेयरमैन दिलबाग सिंह विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम के आयोजक भुक्ति प्रधान जनरल मा. हरपाल सिंह ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनके आनंद साधना केंद्र पर समय समय पर बाबा नाम केवलम् अखंड संकीर्तन तथा योग साधना शिविर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समय.समय पर आयोजन किया जाता है और सैकड़ों साधक लाभान्वित हुए हैं।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ ने गौ माता व अन्य बेसहारा पशुओं के लिए रखवाई पानी की टंकियां

जल्द मिल सकता है आदमपुर को उपमंडल का दर्जा

Jeewan Aadhar Editor Desk

संघर्ष की जीत : आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों का मानदेय बढ़ा