हिसार

दी हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की कार्यकारिणी का गठन

कृष्ण जांगडा प्रधान बने

हिसार।
दी हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड हिसार के बैंक कर्मचारी यूनियन का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें कृष्ण जांगडा को प्रधान व राकेश गिल को महासचिव बलवान सिंह सरसाना को वरिष्ठ उपप्रधान, छाज्जू राम को उपप्रधान, श्रीमति सुनीता देवी उपप्रधान, सुशील कुमार सहसचिव, आनन्द प्रकाश बिश्नोई खजांची, रामफल वर्मा को प्रैस प्रवक्ता, प्रचार सचिव कृष्ण कुमार सरसाना व कर्मवीर बूरा को ओडिट सचिव बनाया गया है। अनिल कुमार लोहान धर्मराज श्योराण, सतबीर सिंह बूरा को यूनियन का सरंक्षक बनाया गया है। इसके अलावा बलराज सिहं सैनी, कृष्ण कुमार कूंडू, राजेश कुमार वरिष्ठ लेखाकार, जगदीश कटारिया वरिष्ठ लेखाकार, जगदीश चंद्र सैक्ट्री, अजीत सिंह सैक्ट्री, बलबीर सिंह दलाल, संजय भाटिया, राकेश खायालिया, श्जयवीर सिंह सेवादार आदि कर्मचारियों को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

Related posts

कोरोना केस मिलने पर चार क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी टीमें

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में की उनके सेवा भाव की सराहना

सरसाना के साईं मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह

Jeewan Aadhar Editor Desk