हिसार

तीन गायों का किया पोस्टमार्टम, 50 किलो से ज्यादा मिला पॉलीथिन

हिसार।
गांव ढंढूर स्थित गोअभयारण्य में सोमवार 24 फरवरी को तीन मृत गायों का पोस्टमार्टम पशुपालन विभाग के दो चिकित्सकों की टीम ने किया। पशु पालन विभाग के चिकित्सक डा संजय कुमार व डा मनीष यादव की टीम ने मृत गायों का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों की टीम ने बताया कि शहर से पकड़ी गई बेसहारा गायों की मौत का मुख्य कारण पॉलीथिन है। सोमवार को तीन गायों का पोस्टमार्टम किया गया था। तीनों गायों के पेट में 50 किलोग्राम से ज्यादा पॉलीथिन मिला है। यह पहली बार नहीं है जब गायों के पेट से पॉलीथिन मिला है। इससे पूर्व भी पोस्टमार्टम में गायों के पेट से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन मिला था। नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि शहरवासी पॉलीथिन का प्रयोग न करें। किसी भी कीमत पर पॉलीथिन में खाद्य सामग्री आदि डालकर खुले में न डाले। आपके द्वारा खुले में फैंके गई इसी खाद्य सामग्री को पॉलीथिन सहित बेसहारा गाय खाती है, जिससे उनकी मौत होती है। इसलिए शहरवासी पॉलीथिन का प्रयोग किसी कीमत पर न करें।

Related posts

सर्वसम्मति से सुमन रानी को ब्रांच सचिव व हरपाल घोड़ेला ब्रांच चेयरमैन नियुक्त

जोरदार बरसात से आदमपुर में जलभराव

लगातार चोरी व लूटपाट की घटनाओं से व्यापारी व आम जनता भयभीत : गर्ग