हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र में लड़कियों के लिए योगा का कोर्स शुरु

हिसार,
भारत विकास परिषद द्वारा संचालित दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र (प्राकृतिक चिकित्सालय) में आज एफ.सी. कालेज की लड़कियों के लिए एक माह का योगा इन्टरनशिप कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस कोर्स का संचालन डा. रमेश कुमार, डा. मोहनलाल अरोड़ा व उनकी सहयोगी टीम द्वारा किया जाएगा। इस कोर्स में लड़कियों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर एवं आहार चिकित्सा के बारे में जानकारी एवं प्रेक्टिकल सिखाया जाएगा। डा. रमेश कुमार ने बताया कि आज के समय में प्राकृतिक चिकित्सा की महत्ता बहुत बढ़ गई है।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में डा. प्रतिमा गुप्ता, भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख रेखा अग्रवाल, गजल शर्मा, निशा गुप्ता, ननीता अग्रवाल, सुमन कच्छल, मधु शर्मा, अशोक शर्मा, सीताराम मंगल, नरेश बंसल, मनीराम बंसल व केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल व कोषाध्यक्ष डा. रोशनलाल गोयल, दिव्यांग केंद्र के डाक्टरों की पूरी टीम उपस्थित थी। केंद्र के अध्यक्ष ने बताया कि ये शहर का सबसे हाईजिनिक सेंटर बनकर मैयार हो गया है जिसमें जटिल से जटिल बिमारी का इलाज उचित दरों किया जाएगा। अंत में रामनिवास सी.ए. ने सबका आभार व्यक्त किया।

Related posts

नशा समाज के लिए बहुत घातक : धनपत राम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : ड्रग इंस्पेक्टर का ड्राइवर व चपरासी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 40 हजार बरामद

हरियाणा के खेल मंत्री से मिला लॉन टेनिस एसो. का प्रतिनिधिमंडल

Jeewan Aadhar Editor Desk