हिसार

हरियाणवी कला व संस्कृति को बचाने में सहायक कला उत्सव: कुलपति कम्बोज

एचएयू में हरियाणा कला उत्सव का आयोजन, रंगारंग कार्यक्रमों में झुमे दर्शक

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में हरियाणवी कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि थे जबकि हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन विशिष्ट अतिथि थे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणवी कला व संस्कृति को बचाने में हरियाणवी कला उत्सव जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विधाओं जैसे रागिनी, भजन, लोकगीत व लोकनृत्य आदि का विकास होता है। शिक्षण संस्थानों में इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में भी अपनी संस्कृति के प्रति रूचि बढ़ती है जो इसके संरक्षण में सहायक होती है। इससे तीज-त्यौहारों पर गाए जाने वाले गीतों व नृत्यों को पुर्नजीवित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ऐसे आयोजन लगभग बंद ही हो गए थे, ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस महामारी के चलते उत्पन हुए मानसिक अवसादों को काफी हद तक दूर करने में मदद करते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण निदेशालय स्थित म्यूजिक एवं ड्रामाटिक क्लब द्वारा हरियाणा कला परिषद हिसार डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया। हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने कहा कि कोरोना महामारी का लोक कलाकारों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। ऐसे आयोजनों से दोबारा से जीवन पटरी पर आने लगा है, जो एक शुभ संकेत है। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणवी लोककलाकार महावीर गुड्डू ने शानदार हरियाणवी लोकसंस्कृति को दर्शाती प्रस्तुति से की। इसके बाद सावन के गीत, प्रदेश में गए पति का वियोग दशा के गीत, देशभक्ति गीत, आल्हा सहित चुटकुलों की एक के बाद एक मनोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। एक छोटी कलाकार द्वारा भू्रण हत्या को लेकर प्रस्तुत संगीतमयी प्रस्तुति ने सभागार का एकदम माहौल बदलते हुए सभी को इस कुरीति के प्रति सोचने को मजबूर कर दिया। डॉ. संध्या शर्मा ने रागिनी के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला एवं कुलपति की धर्मपत्नी, संतोष कुमारी, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा, अधिष्ठाता डॉ. अमरजीत कालड़ा, डॉ. एमएस सिद्धपुरिया, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. बलवान सिंह, वित नियंत्रक नवीन जैन, डॉ. राजेंद्र सिंह बेनीवाल सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, विद्यार्थी व अनेक कला प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ. संध्या शर्मा ने सभी का स्वागत किया जबकि डॉ. जीतराम शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की नोडल आफिसर डॉ. अपर्णा, आयोजक सचिव डॉ. संध्या शर्मा व सह-सचिव डॉ. देवेंद्र सिंह थे। मंच का संचालन छात्रा अनु व छात्र अंकित ने किया।

Related posts

आदमपुर के अस्पताल से पांच बच्चों सहित 30 कोरोना संदिग्ध के लिए सैंपल

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहीद मदनलाल ढींगड़ा जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

हिसार में मसूदपुर पंचायत ने हटाया लॉकडाउन, लिए कई चौकान्ने वाले निर्णय

Jeewan Aadhar Editor Desk