हिसार

निगम टीम ने बाइक सवार से पकड़ा 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन

हिसार,
शहर में पॉलीथिन बेचने वालो ने नया तरीका अपना लिया हैं, लेकिन नगर निगम की पॉलीथिन पकड़ने वाली टीम की आंखों से यह व्यापारी बच नहीं पा रहे हैं। मंगलवार को नगर निगम की पॉलीथिन पकड़ने वाली टीम ने पटेल नगर एरिया में बाइक सवार युवक से 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन जब्त किया। नगर निगम के इंचार्ज व नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि पॉलीथिन बेचने को लेकर लोग नये नये तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में सूचना के आधार पर मंगलवार को पटेल नगर में एक बाइक सवार युवक से बड़े स्तर पर पॉलीथिन बरामद हुआ। बाइक सवार युवक से 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया। प्रवीण कुमार ने बताया कि नगर निगम की पॉलीथिन को लेकर मुहिम निरंतर जारी रहेगी। जनता से अपील है िक वह पॉलीथिन का प्रयोग न करें।

Related posts

आदमपुर बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग का गुजवि के साथ एम.ओ.यू.

गौपुत्र संपत की 37वीं जयंती पर गौपुत्रों ने परिवारों सहित लगाए 50 हजार से अधिक पौधे

होम क्वारेंटाइन में रखे व्यक्ति यदि घर से बाहर घूमते मिले तो उनके खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर : उपायुक्त