हिसार

निगम टीम ने बाइक सवार से पकड़ा 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन

हिसार,
शहर में पॉलीथिन बेचने वालो ने नया तरीका अपना लिया हैं, लेकिन नगर निगम की पॉलीथिन पकड़ने वाली टीम की आंखों से यह व्यापारी बच नहीं पा रहे हैं। मंगलवार को नगर निगम की पॉलीथिन पकड़ने वाली टीम ने पटेल नगर एरिया में बाइक सवार युवक से 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन जब्त किया। नगर निगम के इंचार्ज व नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि पॉलीथिन बेचने को लेकर लोग नये नये तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में सूचना के आधार पर मंगलवार को पटेल नगर में एक बाइक सवार युवक से बड़े स्तर पर पॉलीथिन बरामद हुआ। बाइक सवार युवक से 18 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया। प्रवीण कुमार ने बताया कि नगर निगम की पॉलीथिन को लेकर मुहिम निरंतर जारी रहेगी। जनता से अपील है िक वह पॉलीथिन का प्रयोग न करें।

Related posts

आदमपुर में शिव कॉलोनी में फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोरोना काल में भी नहीं मिलेगा एसपीओ को सामान्य पुलिस के समान वेतन

आदमपुर : सामुहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए जोड़े