हिसार

वार्ड 19 के उपचुनाव को लेकर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई रिहर्सल

हिसार,
नगर निगम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को वार्ड 19 के उपचुनाव को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। नायबत तहसीलदार विनय चौधरी की मौजूदगी में सभी को ईवीएम, बैलेट पेपर आदि के बारे में जानकारी दी गई। नायब तहसीलदार विनय चौधरी ने सभी को उपचुनाव के दौरान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी देने के निर्देश दिये। चुनाव ड्यूटी के दौरान ईवीएम का कैसे प्रयोग करना है, उन्हें कैसे बंद करना है और कैसे गणना करनी है। इसको लेकर सभी को जानकारी होना जरूरी है। नगर निगम कार्यालय की ओर से एमई सुरेश गोयल मौजूद रहे। प्रशिक्षण लेने के लिये आए सभी अधिकारियों व शिक्षकों आदि को ईवीएम में खराब होने संबंधी और उसे कैसे ठीक किया जा सकता है। इसके बारे में समझाया गया। यदि कोई ईवीएम ठीक नहीं होती है तो उसको लेकर कंट्ोल रूम में सूचित किया जाए।

Related posts

जेके सीमेंट ने हिसार में पेश किया वुड फर्निश उत्पाद वुड अमोरे

जल संघर्ष समिति धरना : पानी किसानों की मांग नहीं बल्कि हक : रेनुका

होली व फाग पर हुड़दंग मचाने वालों को एसपी की चेतावनी