हिसार

‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ केंद्र के सौजन्य से स्वच्छता अभियान चलाया

हिसार,
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ केंद्र के सौजन्य से विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय केडेट कोर के सदस्यों द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महानिदेशक उच्चत्तर शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ केंद्र के संयोजक डा. राजीव कुमार ने की।
डा. राजीव कुमार ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमदान करने से अन्य विद्यार्थियों को भी श्रमदान करने की प्रेरणा मिलती है। इससे अन्य विद्यार्थी भी श्रमदान करने के लिए आगे आने लगते हैं। यह एक सामाजिक कार्य है। हमें अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना चाहिए। राष्ट्रीय केडेट कोर के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड-7 व शिक्षण खंड-8 के सामने बने पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया।विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय केडेट कोर की समन्वयक डा. मीनाक्षी भाटिया ने कहा कि इस अभियान को आगे जारी रखा जाएगा। राष्ट्रीय केडेट कोर के सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय के अन्य पार्कों व स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मनीषा पायल, कमल, जगमोहन, ललिता, मुस्कान शर्मा, यशिका, रश्मि, प्रतिभा, मोनिका व वैशाली उपस्थित रहे।

Related posts

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संजय डालमिया ‘लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित

14 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

वार्ड 19 के उपचुनाव को लेकर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई रिहर्सल

Jeewan Aadhar Editor Desk