फतेहाबाद

राजकीय महिला कॉलेज भोडिय़ा खेड़ा में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

फतेहाबाद, (साहिल)।
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिय़ा खेड़ा में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत प्राचार्य डॉ वीना गोदारा, नोडल अधिकारी सतीश चंद्र, कार्यक्रम संयोजिका डॉ कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन आदि का आयोजन करवाया गया। डॉ करमजीत कौर ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई। इस योजना का उद्देश्य सांस्कृतिक और भाषाई स्तर पर देश के सभी राज्यों को आपस में जोडऩा। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पार्टनर तेलंगाना राज्य बनाया गया है जिससे वहां की भाषा, संस्कृति, राजनीतिक, सामाजिक जीवन व पर्यटन को जानने का अवसर छात्राओं को मिलेगा।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रा कविता ने प्रथम, सोनाक्षी ने द्वितीय व मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, कांता ने द्वितीय व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में छात्रा सोनू ने प्रथम, बुलबुल ने द्वितीय व लाजवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्लोगन लेखन में छात्रा मनोज ने प्रथम, बुलबुल ने द्वितीय व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सतीश वर्मा, प्रो. वैजंयती, डॉ कविता, प्रोफेसर राजीव कुमार ने निभाई। विजेता छात्राओं को प्राचार्या डॉ वीना गोदारा व डॉ हवा सिंह ने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और डॉ सतीश चंद्र ने सभी का धन्यवाद करते हुए छात्राओं को ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।

Related posts

युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुलिस लगी मामले की जांच में

साढ़े तीन लाख का सफेद जहर युवाओं की रगों में चढ़ाने के लिए आए समाज के शत्रु, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कृषि मंत्री की चेतावनी : ऐसे अधिकारियों पर पहले होगी कार्रवाई—बाद में होगी जांच