हिसार,
परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्म ज्ञान मंदिर, शांति नगर में ब्रह्मलीन संत उपरामानंद महाराज की स्मृति में आज मंदिर प्रांगण में दिव्य ज्योति दिवस मनाया गया। इस मौके पर हवन-यज्ञ व सत्संग-कीर्तन किया गया।
संत रामानंद महाराज ने बताया कि प्रात: डोगरान मौहल्ला कुटिया से शांति नगर कुटिया तक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु कीर्तन करते हुए कुटिया पहुंचे। रास्ते भर संत मंडली व श्रद्धालु रथ को अपने हाथों से खींच कर लाए। इस अवसर पर आयोजित हवन में यजमान संजय गिरधर व उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। आचार्य वेद मनु शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किये। हवन उपरांत किए गए में सत्संग में संत मंडली ने प्रवचन दिए। समापन पर भंडारा चलाया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सत्संग में हिसार के अलावा विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
संत रामानंद ने बताया कि पांच फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में ब्रह्मज्ञान मंदिर, शांति नगर में दिन भर सत्संग-प्रवचनों का कार्यक्रम चलेगा। इस मौके पर संत मंडली द्वारा प्रवचन देने के अलावा नौ रामायणों के पाठ भी किए जाएंगे।