हिसार,
आयुष विभाग हरियाणा सरकार के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुशीला रानी के निर्देशन में आयुष विभाग हिसार की ओर से बिना रुके बिना थके कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी मुहिम को लगातार आगे बढ़ाता जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुशीला रानी ने बताया कि आयुष विभाग के चिकित्सक व डिस्पेंसर जिले के सरकारी कार्यालयों, नगर निगम, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा रोडवेज, वृद्धाश्रम, अंध महाविद्यालय में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दवाईयां वितरित की गई। डा. सुशीला रानी ने बताया कि हिसार जिले के गांवों में भी बुजुर्गों व आम नागरिकों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधियां वितरित की जा रही है। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा हरियाणा रोडवेज के जिला महाप्रबंधक राहुल मित्तल एचसीएस को लगभग 400 अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए औषधियां प्रदान की गई। औषधि वितरण के मौके पर डा. मुकेश गोस्वामी, डा. नरेश कुमार, गुरदयाल जांगड़ा, नलिन मित्तल राममेहर स्टेनो आदि भी उपस्थित रहे।