हिसार

डॉ. अशोक मलिक लुवास के नए जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त

हिसार,
लुवास विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार डॉ. अशोक मलिक को विश्वविद्यालय का कार्यकारी जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति जनसम्पर्क अधिकारी डॉ अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर की गई है। डॉ. अशोक मलिक एक जाने-माने पशुचिकित्सा वैज्ञानिक है और पिछले 10 वर्षों से लुवास के एल.पी.टी. विभाग में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत है और पिछले 4 वर्षों से विश्वविद्यालय के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार भी देख रहे है। लुवास में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. मलिक विश्वविद्यालय अध्यापक संघ के 2 बार महासचिव एवं पिछले वर्ष प्रधान भी रह चुकें है। डॉ. मलिक लुवास व एच.ए.यू. के बतौर हॉस्टल वार्डन भी रह चुकें है। उन्होंने 2005 से 2010 तक कृषि विभाग भारत सरकार की संस्था मैनेज (हैदराबाद) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रदेशों में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम में राष्ट्रीय संसाधन व्यक्ति के तौर पर भी कार्य किया है। डॉ. अशोक मलिक दूरदर्शन के लिए कृषि कार्यक्रमों का संचालन भी करते है।

Related posts

लंबित मामले जल्द निपटाएं, नशे व अपराध पर रोक लगाएं : नितिका गहलोत

आदमपुर में रक्तदान महोत्सव का शुभारंभ, लोगों में दिखा रक्तदान के लिए जोश, 12 बजे हुआ टारगेट पूरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्यार..शादी और धोखे की शिकार युवती ने कथित प्रेमी खिलाफ दर्ज करवाया मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk