हिसार

यूनियन ने कार्यकारी अभियंता को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

मांगों का समाधान नहीं करने पर 20 अगस्त को यूनियन सौंपेगी उपायुक्त को ज्ञापन : सुशील शर्मा

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जनस्वास्थ्य ब्रांच हिसार का कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करने और यूनियन शिष्टमंडल के साथ अभद्र व्यवहार करने के रोषस्वरूप मंडल नंबर दो के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता जिला प्रधान सत्यवान बधाना ने की जबकि संचालन अजीत सिंह फौजी ने किया। धरना में यूनियन की जिला की सभी छह ब्रांचों के सैंकड़ों कर्मचारियों ने भागीदारी कर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
धरना पर यूनियन के राज्य महासचिव नरेंद्र धीमान व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मुंशीराम कम्बोज भी पहुंचे और आंदोलनरत कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कार्यरत यूनियन की सभी ब्रांच हिसार ब्रांच के साथ खड़ी हैं। फतेहाबाद ब्रांच प्रधान शमशेर सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहाबाद जिला का एक-एक कर्मचारी हिसार ब्रांच के साथ संघर्ष में शामिल होगा। ब्रांच प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि धरना के दौरान ब्रांच शिष्टमंडल की राज्य कमेटी के साथ बातचीत हुई जिसमें आंदोलन की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि बातचीत में निर्णय लिया गया कि यदि कार्यकारी अभियंता ने 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक संगठन प्रतिनिधिमंडल से कर्मचारियेां की मांगों के समाधान को लेकर बातचीत नहीं की तो 20 अगस्त को प्रात: 11 बजे उपायुक्त को यूनियन प्रतिनिधिमंडल उक्त अधिकारी के कारनामों को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
धरना को हांसी ब्रांच सचिव संदीप पानू, प्रधान सत्यवान कुम्भा, कमल, सुरेश कुमार डाबला, चेयरमैन चांदराम चहल, रामनिवास पाली, जिला सचिव सुशील कुमार खुंडिया, सतबीर सुरलिया, विजय भादू, नरसी बिश्नोई आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

कर्मचारियों की मांगों के समाधान की दिशा में नहीं हुई कोई पहल : शिकारपुर

Jeewan Aadhar Editor Desk

विज्डम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीते मेडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आई छात्रा लापता