हिसार

जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन

हिसार,
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया।
उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रों पर भी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक नवंबर से 30 नवंबर तक नए वोट भी बनाए जाएंगे। आम नागरिकों की सुविधा के लिए 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदान केंद्रों पर दावे और आपत्तियां भी प्राप्त करेंगे। सभी पात्र युवा/ नागरिक जिनकी निर्धारित की गई तिथि को आयु 18 वर्ष हो जाती है तथा वे भारतवर्ष के नागरिक हैं, अपना वोट बनवा सकते हैं। एक भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को मतदान केंद्रों पर तथा शेष कार्य दिवसों में बीएलओ के पास जाकर वोट बनवाए जा सकते हैं।

Related posts

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना 23वें दिन भी जारी रहा

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाग लगाने से पहले मिट्टी जांच अवश्य करवाएं किसान : केपी सिंह

दुकानदार ने मारपीट कर पैसे छिनने का लगाया आरोप