हिसार

बरवाला अनाज मंडी में बदली जाएंगी सभी लाइटें : चेयरमैन धीरू

बरवाला,
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा है कि नई अनाज मंडी, पुरानी मंडी, कपास मंडी व नई सब्जी मंडी में टावरों व शेडों पर लगी लाइटें बदलने का काम किया जाएगा। इस काम पर 36,17,000 रुपये की लागत आएगी।
यहां बातचीत में चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि पहले सभी मंडियो में सोडियम की लाइटें लगी हुई हैं। जोकि काफी पुरानी हो चुकी हैं जिससे बिजली की खपत भी ज्यादा होती है और उनकी रोशनी भी कम हो चुकी थी। किसानों व व्यापारियों की मांग पर हमनें यह प्रपोजल उच्च अधिकारियों को भिजवाया जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुये स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब यह गेंहू सीजन से पहले बदल कर नई लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि मंडी की इंटरनल सभी सड़कें दोबारा बनाई जाएंगी जिनका टेंडर लग चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन से बरवाला मंडी में नरमा की सरकारी खरीद हो रही है। 3 मार्च को 2047 क्विंटल की खरीद हुई जिसमें 1537 कुंटल सरकारी खरीद और 510 क्विंटल प्राइवेट खरीद हुई है और 4 मार्च को लगभग 2000 क्विंटल सरकारी खरीद हुई है, जिससे किसानों को नरमा का भाव 5405 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने 2020 21 के बजट में किसानों के लिए अनेक योजनाएं व सुविधाएं देने का काम किया है।

Related posts

एनएसएस स्वयंसेवक समाज सेवा के माध्यम से करते हैं राष्ट्र सेवा : गौरव सिंगला

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में एक और पत्रकार मिला कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 231

जिलाधीश ने कोरोना पर रोक के लिए सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज रखने के दिए आदेश