हिसार

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में वार्षिक एथलैटिक मीट आयोजित

रवि व रेणू को मिला बैस्ट एथलीट का खिताब

हिसार,
तोशाम रोड़ लाडवा स्थित शान्ति निकेतन विद्यापीठ में वार्षिक इण्टर-कॉलेज एथलैटिक मीट का भव्य एवं शानदार आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में रवि व महिला वर्ग में रेणू ने बैस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया। एथलीट मीट में विद्यापीठ द्वारा संचालित सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करके वार्षिक एथलीट मीट के शुभारम्भ की घोषणा की।
इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में बी. ए. द्वितीय वर्ष का रवि प्रथम, बी. ए. प्रथम वर्ष का साहिल द्वितीय, बी. ए. द्वितीय वर्ष का शिवम तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बी.ए. तृतीय वर्ष की जागृति प्रथम, बी. एड. द्वितीय वर्ष की रेणू द्वितीय व बी. एड. प्रथम वर्ष की संतोष तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में लडक़ों में अमित कुमार प्रथम, साहिल द्वितीय व रवि तृतीय स्थान पर रहे तथा लड़कियों में जागृति प्रथम, रेणू द्वितीय व सुनीता तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में लडक़ों में रवि प्रथम, शिवम द्वितीय व साहिल तृतीय तथा लड़कियों में जागृति प्रथम, रेणू द्वितीय व आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में रवि प्रथम, साहिल द्वितीय व विशाल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में लड़कियों में सुनीता प्रथम, जागृति द्वितीय व रेणू तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में लडक़ों में अमित कुमार प्रथम, रवि द्वितीय व कैलाश तृतीय स्थान तथा लड़कियों में रेणू प्रथम, जागृति द्वितीय व संतोष तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में लडक़ों में रवि प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व मंजीत तृतीय स्थान तथा लड़कियों में रेणू प्रथम, जागृति द्वितीय व संतोष तृतीय स्थान पर रही । जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में लडक़ों में अमित कुमार प्रथम, रवि द्वितीय व मंजीत तृतीय स्थान पर रहे तथा लड़कियों में रेणू प्रथम, संतोष द्वितीय व बी. एड. प्रथम वर्ष की शाइना तृतीय स्थान पर रही।
समापन समारोह के अवसर पर शान्ति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी कॉलेज प्राचार्यों, स्टाफ सदस्यों के साथ मेजर धर्मेश दलाल, डा. सुनील शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर कमाण्डेट वजीर सिंह, डी. पी. ई. जयपाल सिंह व अतर सिंह मलिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

शिक्षित व आत्मनिर्भर बनकर अधिकार जाने महिलाएं : अमरजीत

जवाहर नगर निवासी सेवनिवृत्त नायब सुबेदार ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

वादा किया था 2 करोड़ नौकरी देने का..सत्ता में आते ही भाजपा ने छीन लिए छोटे व्यापारियों के रोजगार—भव्य बिश्नोई