देश

हरियाणा की छोरी बनी ‘मिस इंडिया 2017’

मुंबई,

हरियाणा की मनुषि चिल्लर एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता रहीं। 25 जून को यशराज स्टूडियोज में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया। मेडिकल स्टूडेंट रहीं मनुषि को इस अवॉर्ड की आखिरी बार की विजेता रहीं प्रयदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया। अब दिसंबर में वह चीन में होने वाली मिस वर्ड्ल 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है।
अपने सफर के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कॉन्टेस्ट के 30 दिनों से मैं एक विजन के साथ आगे बढ़ी कि मैं दुनिया को बदल सकती हूं। प्रतियोगिता की पहली रनर अप जम्मू कश्मीर की सना दुआ व दूसरी रनर-अप बिहार की प्रियंका कुमारी रहीं।

Related posts

सपना चौधरी हुई Bigg Boss से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

नॉलेेज : रात को घरों में क्यों हो जाती है ज्यादा गर्मी

दिल्ली में शो करने आई हरियाणा की डांसर से 3 हैवानों ने किया गैंगरेप