आदमपुर बहुतकनीकी में सॉफ्ट स्किल की छः दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
आदमपुर,
राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों की प्लेसमेंट के लिए चल रही छः दिवसीय सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग की कार्यशाला सम्पन्न हो गयी। कार्यशाला संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग व महिंद्रा प्राइड स्कूल के एमओयू के तहत छात्रों में अपने कार्यक्षेत्र में और अधिक निपुणता लाने के लिए आयोजित की गई। कार्यशाला में ट्रेनर हरजिन्द्र सिंह व विनीत मेहता ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास, इंटरव्यू, रिज्यूम बनाना, टीम वर्क, टाइम मैनेजमेंट, पर्सनल ग्रुमिंग आदि क्षेत्रों में छात्रों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी। समापन समारोह में फ़ूड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ कुलवीर अहलावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर सॉफ्ट स्किल की सफलता का मूल मन्त्र है। आज के स्पर्धात्मक परिपेक्ष में इस तरह की लाइफ स्किल्स होना बहुत जरूरी है। संस्थान के टीपीओ विक्रम डोगरा ने छात्रों को इन स्किल्स को अपने जीवन मे समाहित करके उसे लागू करने पर जोर दिया। इस ट्रेनिंग में मैकेनिकल विभाग के मनोज गोस्वामी का भी विशेष योगदान रहा। छात्रों ने अंतिम दिन सॉफ्ट स्किल की अपनी ग्रुप एक्टिविटीज पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, स्किट्स,मॉक इंटरव्यू आदि के माध्यम से बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यशाला संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि टेक्निकल नॉलेज के साथ सॉफ्ट स्किल का प्रोफेशनल कैरियर बनाने में अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, विक्रम डोगरा , मनोज गोस्वामी सहित सभी छात्र उपस्थित थे।