हिसार

जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम 7 को पुष्पा कॉम्पलैक्स में : जांगड़ा

प्रधानमंत्री मोदी देंगे लाइव प्रसारण, सांसद बृजेन्द्र होंगे मुख्य अतिथि, बताएंगे जन औषधि केन्द्रों की उपयोगिता

हिसार।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के आह्वान पर 7 मार्च को देशभर में जन औषधि दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत हिसार में पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित जन औषधि केन्द्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित जन औषधि केन्द्र के संचालक अनिल जांगड़ा ने बताया कि 7 मार्च को देशभर में जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इसके तहत हिसार में सुबह 10 बजे यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में हिसार के सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि हिसार के मेयर गौतम सरदाना कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी टीवी के माध्यम से जन औषधि केन्द्रों के बारे में अपना लाइव प्रसारण देंगे और जन औषधि केन्द्रों की उपयोगिता के बारे में बताएंगे। उन्होंने बताया कि जन औषधि केन्द्रों पर दवाइयां काफी सस्ती दरों पर मिलती है, जिसका आम गरीब जनता भारी फायदा उठा रही है। उन्होंने बताया कि हिसार में 15 जुलाई 2016 को उन्होंने पहला जन औषधि केन्द्र खोला था, जिससे केवल हिसार शहर ही नहीं बल्कि बाहर की जनता भी फायदा उठा रही है। उन्होंने शहर की जनता से अपील की कि 7 मार्च को जन औषधि दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जन औषधि केन्द्रों की उपयोगिता के बारे में जानें।

Related posts

पीडब्ल्यूडी कर्मचारी 3 के प्रदर्शन में दिखाएंगे अपना रोष : सत्यवान बधाना

आदमपुर विधानसभा में 15 हजार परिवारों को जोड़ने पर निकली आम आदमी पार्टी

गैंगरेप के दो आरोपियों ने कहा,’उन्होंने नहीं किया रेप’

Jeewan Aadhar Editor Desk