हिसार

अचयनित कला अध्यापकों ने विभाग में समायोजन की मांग को लेकर विधायक गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

हिसार,
आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स में से अचयनित कला अध्यापकों ने विभाग में समायोजित करने की मांग पर हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। विधायक डा. कमल गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए अचयनित कला अध्यापकों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 816 पूर्व कला अध्यापकों ने 31 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में 90 प्रतिशत पूर्व कला अध्यापक पास हुए हैं, जिससे वो अपनी योग्यता पर खरे उतरे हैं। अब जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का 15 नवंबर 2021 को परिणाम आया है तो उसमें केवल 10 प्रतिशत ही चयनित हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार सभी कला अध्यापकों ने परीक्षा दी थी और आप ने सभी को यह आश्वासन दिया था कि आपके घर में रोजगार का चिराग नहीं बुझने दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोई नीति बना कर इन बचे हुए कला अध्यापकों को विभाग में समायोजित किया जाए, ताकि इन 816 परिवारों का चूल्हा जलता रहे। विधायक मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विधायक डा. कमल गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वो उनकी मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से बातचीत करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश, नरेश, सज्जन, कुलदीप, मीरा, नीलम, कांता रानी, मधु, चरण सिंह, प्रदीप, सतीश व कृष्ण शामिल रहे।

Related posts

पीटीआई शिक्षकों की गलत चयन प्रक्रिया के लिए चयन बोर्ड जिम्मेवार

दीपक डूडी को बेस्ट इमिग्रेशन कंसलटेंट अवार्ड से नवाजा

एप्पल बेर की खेती से बदल रही है आदमपुर के किसानों की तकदीर